पुलिस की बदमाशों से 2 जगह मुठभेड़,50 हजार के इनामी समेत 2 बदमाशों के पैर में गोली लगी, 3 अरेस्ट

आगरा। जिले में रात को पुलिस की थाना हरीपर्वत और थाना सैयां क्षेत्र में बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। 50 हजार रुपए के इनामी बदमाश समेत 2 लोगों के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने 3 बदमाश अरेस्ट किए हैं। थाना हरीपर्वत पुलिस और एसओजी टीम की पालीवाल पार्क के निकट इनामी बदमाश आशु उर्फ आशीष गिराह से मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में आशु उर्फ आशीष गिहार ने पुलिस पर जानलेवा फायरिंग की। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में इनामी बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। 

मौका पाते ही पुलिस ने उसे चारों तरफ से घेरकर अरेस्ट कर लिया। उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह गिहार कॉलोनी कस्बा कुरावली, मैनपुरी का रहने वाला है। उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, 2 खोखा कारतूस,चोरी की मोटर साईकिल भी बरामद हुई है। आगरा के आसपास फर्रुखाबाद, फतेहगढ, मैनपुरी, एटा आदि में उसने वारदातों को अंजाम दिय था। आगरा में भी उसके खिलाफ लूट, डैकती, नकवजनी, चोरी, गैंगस्टर एक्ट के केस दर्ज हैं। 

डीसीपी ईस्ट सोमेंद्र मीणा ने बताया कि आशु उर्फ आशीष गिहार पर आगरा पुलिस ने 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। उसके खिलाफ अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लूट के 12 केस दर्ज हैं। पुलिस टीम में इंस्पेक्टर अरविंद कुमार, इंस्पेक्टर क्राइम प्रदीप कुमार, एसआई मोहित सिंह, एसआई निशामक त्यागी, एसआई राजकुमार बालियान आदि शामिल रहे। इधर थाना सैंया पुलिस और एसओजी टीम की भी रात को बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। 

पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई करने पर एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने रवि और धम्मू दो बदमाशों को यहां से अरेस्ट कर लिया है। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से ज्वेलरी और नगदी भी बरामद हुई। बदमाशों ने क्षेत्र में ही दो लूट की घटनाओं को अंजाम दिया था। पुलिस टीम में टीम में इंस्पेक्टर राकेश कुमार और एसओजी प्रभारी निरीक्षक राजकुमार गिरि आदि शामिल रहे।