चोरों ने शटर तोड़ कर 15 लाख रुपए मूल्य के नौ वीडियो कैमरा चोरी

प्रिंटिंग प्रेस की दुकान में घटना को दिया गया अंजाम

 दुल्लहपुर (गाजीपुर) : स्थानीय  बाजार से पश्चिम स्थित श्री श्याम स्टूडियो एवम प्रिंटिंग प्रेस के दुकान में घुसकर शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने 15 लाख रुपए मूल्य के 9 वीडियो कैमरा पर हाथ साफ कर दिया। सुबह चोरी की जानकारी मिलने पर दुकान खोलकर देखा तो  चोरी की जानकारी हुई। अन्दर सारा सामान बिखरा पड़ा था जिसमे सभी छोटे बड़े कीमती कैमरे गायब थे।

पीड़ित चंद्रदीप कुशवाहा ने दुल्लहपुर थाने पर अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी। दुल्लहपुर थाने की एसआई होरी लाल यादव  तथा 112 की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। जिसमें एक तथ्य हैरान करने वाला सामने आया कि जिस दुकान में चोर घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिए हैं उस दुकान मालिक का कहना है कि  4 दिन पूर्व दुकान के सामने स्थित दुकान के शटर की चाबी खो गई थी। और इस चाबी से पीड़ित के बगल के दुकान का शटर खोला गया।

 चोरों ने दुकान में घुसकर अंदर से बंद सिटकनी को खोलकर पीड़ित के दुकान के ऊपर के सीमेंट शीट को हटाकर दुकान में घुसे थे। और चोरी की घटना को अंजाम दिया।  चोरी की घटना की पूरी रिकॉर्डिंग सीसी टीवी कैमरे में कैद हो गई है। गनीमत रही कि चोरों के नजर में सीसी कैमरे का डीवीआर नहीं पड़ा । नहीं तो कोई साक्ष्य नहीं रहता। पुलिस ने कहा कि चोरी की तहरीर मिली है छान बीन की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा।