Rajasthan Police Constable Recruitment 2023: राजस्थान पुलिस में करियर बनाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। राज्य पुलिस बल में कॉन्स्टेबल के पदों पर बंपर भर्तियां होने जा रही हैं। अगर आप पुलिस भर्ती की योग्यताओं को पूरी करते हैं तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर है।
राजस्थान पुलिस की तरफ से राज्य पुलिस बल में पुलिस कॉन्स्टेबल के पद पर भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया आज यानी 07 अगस्त से शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 27 अगस्त तक आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
राजस्थान पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करेक्शन विंडो 28 से 30 अगस्त तक खुली रहेगी। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य राजस्थान राज्य पुलिस बल में कुल 3578 कॉन्स्टेबल रिक्तियों को भरना है।