सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त हाइप बनी हुई है। मूवी बस कुछ ही दिनों में थिएटर्स में रिलीज होने वाली है। ऐसे में फिल्म का प्रमोशन तेज कर दिया गया है। 'जेलर' का ट्रेलर और अब प्रोमो सामने आया है, जिसमें रजनीकांत का स्वैग देखने लायक लग रहा है।
फिल्म को लेकर पूरे भारत में बॉक्स ऑफिस पर मजबूत शुरुआत की उम्मीद है। पूरे दो साल बाद रजनीकांत बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। ऐसे में फिल्म की बड़ी ओपनिंग के लिए मेकर्स ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। 'जेलर' को लेकर एक खबर सामने आ रही है कि कुछ शहरों में फिल्म की रिलीज वाले दिन ऑफिस में छुट्टी कर दी गई है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, चेन्नई और बेंगलुरु में कई ऑफिसों को 10 अगस्त को कर्मचारियों की छुट्टियों की घोषणा की है। फिल्म ने अपने नए प्रोमो से काफी एक्साइटमेंट पैदा कर दी है। सुपरस्टार रजनीकांत का फीवर न्यूयॉर्क शहर के टाइम्स स्क्वॉयर तक भी पहुंच गया है। फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। पहले दिन फिल्म को अच्छी स्क्रीन प्रेजेंस मिलने का अंदाजा जताया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, एडवांस बुकिंग में फिल्म ने विदेशों में 10 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इससे डीसेंट ओपनिंग का अंदाजा लगाया जा सकता है।
नेल्सन दिलीप कुमार द्वारा निर्देशित इस मूवी में रजनीकांत पुलिस ऑफिसर के पिता के रोल में हैं। फिल्म में दिखाया जाएगा कि कैसे एक साधारण आदमी तलवारों और बंदूकों से बुरे लोगों से लड़ता है। बता दें कि जेलर फिल्म वर्ल्डवाइड रिलीज हो रही है। मूल रूप से मूवी तमिल में है। इसके अलावा हिंदी, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में भी फिल्म रिलीज होगी। फिल्म में जैकी श्रॉफ भी मुख्य भूमिका में दिखेंगे। इसके अलावा तमन्ना भाटिया भी फिल्म में हैं।