आजमगढ़ के लाल डॉ0 शशिकान्त मिश्र को मिला हीरक पदक

मार्टिनगंज-आजमगढ़ : मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के फुलेश गांव निवासी जेल अधीक्षक मेरठ डॉ0 शशिकान्त मिश्र को प्रशंसा चिन्ह हीरक प्रदान किया गया है। यह हीरक पदक महानिरीक्षक कारागार की ओर से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उन्हें सम्मान रूप प्रदान किया गया है। जेल अधीक्षक डॉ0 शशिकान्त मिश्र को इससे पहले 2006 में राज्यपाल , 2008 में राष्ट्रपति का सराहनीय एवम 2014 में राष्ट्रपति का उत्कृष्ट सेवा मेडल मिल चुका है।

 यही नहीं 2019 में उन्हें डी जी जेल की ओर से सिल्वर मेडल तथा 2021 में महानिरीक्षक कारागार की ओर से स्वर्ण पदक में मिला था। बंदियों के पुनर्वास एवं जेल सुधार की दिशा में डॉ0 शशिकांत मिश्र के प्रयास काफी सराहनीय रहे हैं। हीरक पदक मिलने से उनके परिवार, शुभचिंतकों एवं क्षेत्रिय जनों व जनपदवासियो में खुशी की लहर है।