सहारनपुर। एसएसपी के निर्देशन में आज पुलिस लाईन स्थित महिला परामर्श केन्द्र में विवादित परिवारों की काउंसलिंग करायी गयी जिसमें दो लोगों को समझा बूझाकर एक साथ रहने के लिए राजी कर भेज दिया गया। महिला परिवार केन्द्र प्रभारी निरीक्षक कल्पना त्यागी, महिला आरक्षी रीतू, सरिता की उपस्थिति में काउन्सलर श्रीमती सुरभी सिंह व राजेश जैन ने काउन्सलिग करायी।
परिवार परामर्श केन्द्र में कुल 16 प्रकरणों में दोनों पक्षें को नोटिस देकर काउंसलिंग के लिए बुलाया गया जिसमें 11 प्रकरणामें में दोनों पक्ष उपस्थित हुए। 5 प्रकरणों में दोनों पक्षों में से कोई भी पक्ष उपस्थित नहीं हुआ। दो पक्षों में आपस में समझौता कराया गया। जिसमें जैनब पुत्री आफरीन निवासी चांद कालोनी थाना मण्डी को उसके पति शाकिर इस्माईल निवासी बेहट थाना बेहट के साथ भेज दिया गया, वही निसार पुत्र गफूर निवासी ग्राम शुक्रताल थाना नकुड व मौ.फरमान पुत्र मौ.सलीम के बीच फैसला करा दिया गया।