बिलरियागंज/ आजमगढ़। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम अलाउद्दीन पट्टी में फांसी के फंदे से लटकी विवाहिता की लाश मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को फंदे से उतरवाकर विधिक कार्रवाई करते हुए जिला चिकित्सालय पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया। मृतका का नाम सोनी उम्र लगभग 28 वर्ष पत्नी लालमन था। मृतका की अपने पति से और परिवार से कुछ कहासुनी हुई थी।
जिसको लेकर मृतका दिन में लगभग 3 बजे कमरे के अंदर दरवाजा बंद करके छत में लगे चुल्ले से दुपट्टा के सहारे झूल गई। परिजनों को जानकारी होने पर घर में कोहराम मच गया और परिजनों द्वारा तुरंत बिलरियागंज थाने को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका को फांसी के फंदे से उतारकर कानूनी कार्यवाही करते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पास अभी कोई बच्चे नहीं थे।