सहारनपुर। थाना फतेहपुर पुलिस ने 180 ग्राम अवैध चरस के साथ एक शातिर नशा तस्कर को गिरफ्तार कर नशा अधिनियम की धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार थाना फतेहपुर पुलिस ने एसएसपी के निर्देशन में चलाये जा रहे मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान के अंतर्गत थाना फतेहपुर पुलिस टीम ने मौहम्मद शाहरून पुत्र इकराम निवासी ग्राम बहेड़ा खुर्द थाना फतेहपुर को ग्राम रामखेड़ी के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 180 ग्राम अवैध चरस बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में चालान कर कोर्ट मे पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त मौहम्मद शाहरून ने बताया कि वह यह सुल्फा आने जाने वाले लोगों के बेचता था। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार एसआई यमुना प्रसाद, आरक्षी अनूप कुमार, सैफ अली शामिल रहे।