ITI का जेईई एडवांस्ड के टॉपरों को बड़ा तोहफा, किया स्पेशल स्कॉलरशिप देने का ऐलान

जेईई एडवांस्ड परीक्षा ( JEE Advanced 2022 ) में टॉप 10 रैंक होल्डर्स को आईआईटी कानपुर ने स्पेशल स्कॉलरशिप देने का ऐलान किया है। आईआईटी हर योग्य छात्र को सालाना 3 लाख रुपये की स्कॉलरशिप देगा। इसमें उनकी ग्रेजुएशन का पूरा खर्च कवर होगा। संस्थान ने एक आधिकारिक बयान में कहा गया, "आईआईटी कानपुर की स्पेशल स्कॉलरशिप - ब्राइट माइंड्स स्कॉलरशिप जेईई एडवांस्ड में शीर्ष 100 स्थान पाने वाले छात्रों के बीच काफी पॉपुलर है। इसकी काफी डिमांड रहती है। 

यह स्कॉलरशिप पिछले साल पहली बार शुरू की गई थी और आईआईटी कानपुर के पूर्व छात्र लोकवीर कपूर के सहयोग से इसकी शुरुआत हुई थी। स्कॉलशिप के निर्देशों में कहा गया है कि “स्कॉलरशिप के पीछे एकमात्र उद्देश्य मेरिट में उच्च स्थान पाने वाले छात्रों को प्रोत्साहित करना और उन्हें पुरस्कृत करना है। छात्रवृत्ति आईआईटी कानपुर में रहने के दौरान ट्यूशन और रहने सहित सभी खर्चों को कवर करेगी। अकादमिक उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करने और पुरस्कृत करने की दिशा में यह अपनी तरह की पहली पहल है।"

स्कॉलरशिप उन्हीं चयनित छात्रों को दी जाएगी जिन्होंने अकादमिक सत्र 2022-2023 में  बीटेक, बीएस कोर्स में एडमिशन लिया जाएगा। आईआईटी कानपुर इस स्कॉलरशिप के जरिए चाहता है कि मेरिट में अच्छी रैंक पाने वाला कोई भी स्टूडेंट्स धन की कमी की वजह से अच्छी शिक्षा प्राप्त करने से न चूके। 

आईआईटी कानपुर में चार वर्षीय बीटेक , बीएस कोर्स के दौरान एक स्टूडेंट्स का अमूमन 12 लाख रुपये खर्च होता है। स्कॉलरशिप में ट्यूशन फीस, रहने खाने का खर्च, किताबें, स्वास्थ्य बीमा, परिवहन का खर्चा होगा। 

आईआईटी कानपुर की ट्यूशन फीस 2 लाख रुपये है। हॉस्टल फीस, मेस, किताबें, मेडिकल इंश्योरेंस व अन्य खर्च एक लाख रुपये साला लगा सकते हैं।