रेलवे की ओर से जारी सूचना के अनुसार, ग्रुप डी भर्ती की फेज-3 की परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों मुख्य तौर से 4 आरआरसी (RRCs): ईस्ट कोस्ट रेलवे (भुवनेश्वर), नॉर्थईस्ट फ्रंटीयर रेलवे (गुवाहाटी), उत्तरी रेलवे (नई दिल्ली), दक्षिणी रेलवे (चेन्नई) के लिए इस चरण में परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं।
फेज-3 परीक्षा में भाग लेने वाले एससी/एसटी अभ्यर्थियों के लिए ट्रैवल पास/ट्रैवल अथॉरिटी 30 अगस्त को शाम 5 बजे ही आरआरबी की सभी वेबसाइटों पर जारी किए जा चुके हैं।
रेलवे ग्रुप डी फेज-2 की परीक्षा 26 अगस्त से 8 सितंबर 2022 तक आयोजित की जा रही हैं। इससे पहला चरण 17 अगस्त 2022 से 25 अगस्त तक चला। रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के जरिए ग्रुप डी के 1.03 लाख पदों पर भर्ती होगी। ग्रुप डी पदों पर भर्ती के लिए 1 करोड़ 15 लाख लोगों ने आवेदन किया था।
परीक्षा केंद्र पर होगा आधार वेरीफिकेशन:
यह भी कहा गया है कि रेलवे ग्रुप डी अभ्यर्थियों का परीक्षा केंद्र में इस बार बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन होगा इसलिए उन्हें अपना ऑरिजनल आधार कार्ड लाना होगा।