BPSC 67वीं प्रीलिम्स एडमिट कार्ड इस दिनहोंगे जारी, उम्मीदवारों को है इंतजार

बीपीएससी 67वीं प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड अब से चार दिन बाद 14 सितंबर को जारी किए जाएंगे। इसके लिए बीपीएससी ने आधिकारिक नोटिस जारी किया था, जिसमें लिखा था कि 21 सितंबर को  एक ही शिफ्ट में एक ही दिन आयोजित की जाएगी। बीपीएससी 67वीं के 802 पदों के लिए छह लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। एडमिट कार्ड जारी होने पर स्टूडेंट्स इन्हें www.bpsc.bih.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे।

इस बार बीपीएससी को लेकर कई परिवर्तन किए गए हैं। कहा जा रहा है कि आयोग पीटी व मेन्स दोनों की मूल्यांकित कॉपियों को वेबसाइट पर डालेगा। पीटी के बाद छात्रों को ऑप्शनल पेपर में बदलाव का मौका मिलेगा। सभी केंद्रों के प्रश्नपत्रों में यूनिक आईडी होगा, जीपीएस लगे खास बॉक्स में प्रश्नपत्र भेजा जाएगा। छात्रों के समक्ष ही खोला जाएगा प्रश्नपत्र व सील भी किया जाएगा। इसके अलावा छात्रों के सामने ही ओएमआर को भी सील किया जाएगा। 

छात्रों ने किया था आंदोलन

दरअसल, पेपर लीक के मद्देनजर बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन दो दिन 20 और 22 सितंबर को कराने का निर्णय लिया था। साथ ही कहा था कि परिणाम भी परसेंटाइल के आधार पर ही जारी होगा। इसी के खिलाफ छात्र आंदोलनरत थे। सोशल मीडिया पर भी अभियान चलाए हुए थे। बुधवार को अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन भी किया था। इसी के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बैठक बुलाई थी।