बलिया । बांसडीह कोतवाली मेंथाना दिवस पर हर दिवस की भांति शनिवार को भी फरियादियों को भीड़ रही। थान दिवस पर एएसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी की उपस्थिति में आवेदकों की निस्तारण की आश जगी थी । क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार तिवारी एवं नवागत कोतवाल योगेंद्र प्रसाद सिंह थाना समाधान दिवस की कार्यवाही आए लोगों की शिकायतें सुनी और उसका निस्तारण भी किया।समाधान दिवस में कुल 5 मामले आये जिसमे 2 का मौके पर निस्तारण किया गया। अधिकतर मामले भूमि संबंधी रहे।
जिले के सभी थानों पर शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन हुआ। क्षेत्राधिकारी प्रार्थना पत्रों को पढ़कर सुनवाई करते रहे। नवागत कोतवाल योगेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि मेरी पहली तैनाती है। क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखना पहली प्राथमिकता होगा।समाधान दिवस में मुख्य रूप से बसंत सिंह,श्रीराम, रमेश ,अखिलेन्द्र प्रताप सिंह,आदि रहे।