लालगंज, प्रतापगढ़। नगर पंचायत के लालगंज घुइसरनाथ मार्ग से छोटी नहर पिच मार्ग पर नहर में झाड़ियों के बड़े पैमाने पर होने से लोगों को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। संगम चौराहे तक नहर पिच मार्ग में झाड़ियों के कारण लालगंज-भवराम बोझी हाइवे पर सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज के समीप चौराहे पर रोज दुर्घटनाएं घटित हो रही है।
यही हाल इसी मार्ग पर मां चर्तुभुजी देवी मंदिर के समीप वार्ड से नेशनल हाइवे तक जुड़ने वाले सीसी मार्ग पर भी बना हुआ है। नहर में घास उग आने से भी लोगों को खेती व सिंचाई में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सिंचाई विभाग के अफसरों की लापरवाही से स्कूल मे पढने वाले नौनिहालों का भी जीवन खतरे मे बना हुआ है।
बुधवार को रूरल बार के अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने एसडीएम को शिकायती पत्र सौंपकर समस्या के समाधान कराए जाने की मांग की है। एसडीएम सौम्य मिश्र ने समास्या का समाधान कराए जाने को लेकर अधिशाषी अभियंता सिंचाई को पत्र लिखा है।