बाबा घुश्मेश्वर नाथ धाम में धूमधाम से हुआ गणपति विसर्जन

सांगीपुर, प्रतापगढ़। सांगीपुर ब्लॉक के शुकुलपुर ग्रामसभा के जूही गांव में प्राचीन नवदुर्गा पूजा पंडाल के समीप सात दिवसीय गणपति पंडाल सजाया गया था । धूमधाम के साथ गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। गणेश जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाता है। यह उत्सव 7 दिन तक चलता है और 7वें दिन गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाता है। क्षेत्र में गणेशोत्सव की धूम सात दिनों तक रहती है। लोग ढोल-नगाड़ों के साथ गुलाब बरसाते हुए मूर्ति विसर्जन करते हैं। 

आस- पास के इलाकों में करीब 25 पंडालों में गणेश जी की स्थापना की गई थी। गणेश चतुर्थी को गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना की जाती है और 7वें दिन गणपति बप्पा की विदाई होती है। हिंदू धर्म में गणेश जी को सर्वप्रथम पूजा जाता है। गणेश जन्मोत्सव को पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है। सांगीपुर के सभी पंडालो में गणेश मूर्ति के विसर्जन से पहले उनकी विधि विधान से पूजा अर्चना की गई और फिर मोदक और फलों का भोग लगाया गया। 

गणेश जी की आरती करके अगले साल जल्दी आने का आग्रह करते हुए उन्हें विदा किया गया। सांगीपुर इलाके के कई गणेश प्रतिमा को विसर्जित किया गया। इस दौरान गणपति विसर्जन में पंडाल के कार्यकर्ताओं में गया प्रसाद चौरसिया, अजय कुमार शुक्ल, उदय शंकर तिवारी, अनुज शुक्ल, मनीष शुक्ल, जितेंद्र पाण्डेय, अंकित चौरसिया, अनुष्का शुक्ला, समृद्धि शुक्ला आदि उपस्थित रहें। विसर्जन बाबा घुश्मेश्वर नाथ धाम में कुशलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।