राष्ट्र गान के साथ भूतपूर्व सैनिक को दी गई अंतिम विदाई

चित्रकूट : जिला मुख्यालय शास्त्री नगर मोहल्ला निवासी भाजपा युवा नेता अनिल शुक्ला के पिता सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर रामकृपाल शुक्ला उम्र 73 वर्ष का आकस्मिक निधन हो जाने के बाद शनिवार को पुल घाट मंदाकिनी तट मुक्तिधाम में उनका गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर भूतपूर्व सैनिक ज्ञानेंद्र शर्मा पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे मुन्ना करवरिया सहित सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में राष्ट्रगान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई। 

रिटायर्ड सूबेदार मेजर के पुत्र अनिल शुक्ला भाजपा नगर मीडिया प्रभारी ने मुखाग्नि दी उपस्थित जनों ने उन्हें अश्रुपूरित विदाई देते हुए परम पिता परमेश्वर से अपने धाम में अच्छा स्थान देने की प्रार्थना की है इस अंतिम यात्रा में भाजपा नगर अध्यक्ष श्याम गुप्ता बृजेंद्र शुक्ला सभासद शैलेंद्र सोनी समाजसेवियों में वरिष्ठ पत्रकार शंकर प्रसाद यादव प्रीतम जायसवाल बम बोल यात्रा के प्रभारी राकेश केसरवानी ललित केसरवानी संजय मिश्रा पूर्व प्रधान आदि ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना की है और श्रद्धांजलि अर्पित की है।