मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय हुई ट्रोलिंग का शिकार, एक्ट्रेस के चेहरे को देख यूजर्स ने कर दिए ऐसे कमेंट

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन सालों बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने वाली है। ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म पोन्नियन सेल्वन जल्द ही रिलीज होने वाली है, जिसे लेकर वो काफी चर्चा में बनी हुई है। फिल्म से ऐश्वर्या राय बच्चन का लुक भी लोगों के सामने आ गया है, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया। हाल ही में पोन्नियन सेल्वन का ट्रेलर रिलीज हुआ जिसके लॉच में ऐश्वर्या राय बच्चन भी पहुंची हुई थी। इस दौरान ऐश्वर्या राय बच्चन को उनके लुक को लेकर यूजर्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया। 

ऐश्वर्या राय बच्चन की खूबसूरती का हर कोई दिवाना रहा है। उनके अदाओं और उनके लुक्स के चाहने वालों की कमी नहीं है। हमेशा अपनी खूबसूरती को लेकर तारीफें बटोरने वाली ऐश्वर्या राय बच्चन को हाल ही में अपने चेहरे को लेकर ही जमकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ गया। बॉलीवुड इंडस्ट्री में अक्सर कई हसीनाओं को उनके चेहरे, लुक्स और प्लास्टिक सर्जरी को लेकर ट्रोलिंग का सामना करना ही पड़ा है। अब लगता है कि इस बार ट्रोलर्स के निशाने पर ऐश्वर्या राय बच्चन आ गई है। ऐश्वर्या राय बच्चन हाल ही में फिल्म पोन्नियन सेल्वन के ट्रेलर लॉच में पहुंची हुई थी। 

इंवेंट के लिए ऐश्वर्या राय बच्चन ने ब्लैक कलर का सूट कैरी किया हुआ था। ट्रेलर लॉच इंवेंट में अपने लुक्स के कारण ऐश्वर्या राय बच्चन को तारीफें तो मिली ही, लेकिन इसके साथ साथ उन्हें ट्रोल भी कर दिया। ऐश्वर्या ने साउथ सुपर स्टार रजनीकांत के पैर छूए  जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हुई है, लेकिन उनके चेहरे को देखकर कुछ यूजर्स कहने लगे कि लगता है ऐश्वर्या ने कुछ ज्यादा ही बोटोक्स करा लिया है। ऐश्वर्या राय बच्चन के चेहरे पर सबकी निगाहें अटक सी गई और उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर दिया गया। किसी यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा,’ बोटोक्स ब्यूटी’, तो किसी ने लिखा,’ इतने बोटोक्स की भी क्या जरूरत थी’। कुछ लोग तो उनके गालों और होठों का भी मजाक बना दिया। 

 किसी ने तो ये तक लिख दिया कि ऐश्वर्या के चेहरे को देखकर तो अब डर लगने लगा है।  ऐश्वर्या राय बच्चन सालों बाद फिल्म श्पोन्नियन सेल्वनश् से सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने वाली है। यह फिल्म 30 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। फिल्म से सामने आई उनकी एक झलक तो लोगों को काफी पसंद आ रही है, लेकिन लगता है असल जिंदगी में ऐश्वर्या राय बच्चन का चेहरा कुछ लोगों को कुछ खास पसंद नहीं आ रहा है।