गोण्डा/नवाबगंज । थाना क्षेत्र के जैतपुर माझा के राजेश चौहान उम्र करीब ३२ वर्ष अपनीं ससुराल में रह रहा था। गांव में ही किराए की दुकान लेकर क्लीनिक चलाता था तथा रात्रि में अपनी दुकान पर सोता था। बुधवार की रात्रि में भी वह अपनी दुकान पर सो रहा था कि रात्रि में करीब एक बजे अज्ञात हमलावरों नें धारदार हथियार से उसकी गला काट कर हत्या कर दी।
दुकान के अंदर खटपट की आवाज सुनकर मकान मालिकिन गुड़िया चौहान चोर समझकर कर डाक्टर राजेश चौहान को छत से आवाज लगाई जब कोई जवाब नहीं मिला तो वह चोर समझकर कर शोर मचाया ,शोर सुनकर जब आस पास के लोग दुकान पहुंचे तो राजेश चौहान तखत पर मृत पड़ा था उसका गला कटा हुआ था।
लोगों ने तत्काल इसकी सूचना परिजनों के साथ स्थानीय थाने पर दी। मृतक मसकनवा का निवासी था। उसकी शादी जैतपुर माझा में हुई थी।उसकी पत्नी दो बहनें हैं।भाई न होने से पहनें अपनें पति के साथ गांव में रह रही थी।मृतक राजेश चौहान गांव में मकान बनवा रहा था।जिसपर कुछ विवाद था।मृतक की पत्नी मालती देवी ने जमीनी विवाद में हत्या की अशंका जताई है। मृतक के चार छोटे छोटे बच्चे हैं।जिनके सर से पिता का साया उठ गया। प्रभारी निरीक्षक तेज प्रताप सिंह नें बताया कि परिजनों नें अज्ञात व्यक्तियों पर हत्या की अशंका जताई है।