महाहिम राज्यपाल को सम्बोधित 10 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा
सहारनपुर। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व जिला मजिस्ट्रेट चक्रपाणि यादव ने आज महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित 10 सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी अखिलेश यादव को सौंपा। श्री यादव आज यहां जिला मुख्यालय पहुंचे और समाज की विभिन्न समस्याओं का ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि प्रदेश की पीएचसी तथा सीएचसी में स्टॉफ/उपकरण की कमी के कारण स्थानीय जनता को निजी चिकित्सकों से इलाज कराना पड़ता है जो कि बहुत महंगा होता है और निजी चिकित्सकों के हाथों जनता का शोषण होता है इसलिए पीएचसी व सीएचसी तथा जिला चिकित्सालयों को पूर्ण सक्षम बनाया जाये ताकि जनता का शोषण रूक सके।
उन्होंने ज्ञापन में यह बताया कि साठ वर्ष से अधिक के वरिष्ठ नागरिक जीवन की उस अवस्था में रहते है जिसमें उनको मदद की आवश्यकता होती है। यदि अपवादों को छोड़ दिया जाए तो वह एक उपेक्षित जीवन व्यतीत करते हैं। यही समय है कि जब रोग भी अधिक घेर लेते हैं। शसन द्वारा घोषित वृद्धावस्थ पेंशन मंहगाई के साथ देखते हुए नितांत आवश्यक है, इसलिए वरिष्ठ नागरिकों को चिकित्सा बीमा की सुविधा उपलब्ध करायी जाये। इसके अलावा महंगाई पर अंकुश लगना चाहिए।
महंगाई चरम सीमा पर है। कोरोना के कारण उद्योग धंधे व व्यापार निचले स्तर पर पहुंच गये हैं और बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न हो गयी है। श्री यादव ने कहा कि निजी स्कूलों द्वारा इतनी अधिक फीस ली जाती है कि मध्यम वर्ग के ऊपर बहुत बड़ा भार है। निजी स्कूलों की फीस कम कराने के लिए शासन का हस्तक्षेप अति आवश्यक है।
ज्ञापन में कृषकों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिले। खाद-बीज आदि सस्ते दाम पर उपलब्ध होने चाहिए। महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान हेतु शासन को सजग रहना चाहिए। प्रत्येक थानों एवं तहसील में महिलाओं के शौचालय की व्यवस्था होना आवश्यक है। अधिवक्ताओं को भी चिकित्सा बीमा की सुविधा उपलब्ध करायी जानी चाहिए। इसके अलावा समाज के पिछड़े वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अल्पसंख्यकों का उत्पीड़न नहीं होना चाहिए।
सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन व्यवस्था लागू की जाये। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से प्रदेश महासचिव डा.नासिर अली, शशी राणा, नरेन्द्र कौशिक, किरणपाल राणा, जिलाध्यक्ष तारिक गुडडू, आफताब अहमद मेरठ महानगर अध्यक्ष, मौ. सलमान, तुषार राणा आदि भारी संख्या में प्रसपा पदाधिकारीगण शामिल रहे।
इसके पश्चात बेहट रोड स्थित मौ.सलमान के प्रतिष्ठान पर भी एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां पर प्रसपा के राष्ट्रीय महासचिव चक्रपाणि यादव का फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। तथा आगामी नगर निकाय के चुनावों में प्रसपा के बैनर तले चुनाव लड़ाने पर विचार विचार विमर्श किया गया।