आदर्श नगर पंचायत में दूषित जल पीने को मजबूर नगर के जनमानस

जल जो एक जीवन देने वाला तरल है वह एक जीवन लेने वाला घातक तरल पदार्थ भी हो सकता है। दुनिया में लगभग 3.1% मौतें पानी की गन्दी और खराब गुणवत्ता के कारण होती हैं।

 महोली (सीतापुर) : जनपद सीतापुर के महोली में नगर पंचायत की घोर लापरवाही के चलते नगर वासियों को दूषित जल पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। मोहल्ला प्रेम नगर मिल कालोनी पश्चिमी में पाइप लाइन में दूषित जल आने से मोहल्ले वासी काफी परेशान नजर आ रहे है। नगर के जागरूक नागरिकों ने इस समस्या को देखते हुए कई बार नगर प्रशासन को लिखित रूप में अवगत कराया है लेकिन नगर प्रशासन पर नागरिकों की तकलीफों का कोई फर्क नहीं पढ़ रहा है।

 वैसे तो प्रशासन ने नगर में पेयजल के लिए कई जगहों पर ट्यूबवेल लगवाए हैं लेकिन उन ट्यूबवेलो की समुचित देखरेख ना होने एवं नगर में अनेकों जगह पाइपलाइन में टूट-फूट होने के कारण लीकेज की समस्या बनी हुई है ।जिसके कारण लोगों के घरों में नालियों का गंदा कीचड़ एवं कीड़े युक्त पानी घरों में आ रहा है। नगर प्रशासन को कई बार लिखित सूचना भी दी गई लेकिन नगर प्रशासन कानों में तेल डाल कर बैठा हुआ है।  

दूषित पानी के सेवन से चर्म रोग, पेट रोग, पीलिया, हैजा, दस्त, उल्टीयां, टाइफाईड बुखार आदि रोग हो सकते हैं। गर्मी व बरसात के दिनों में इनके होने का खतरा ज्यादा होता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन का अनुमान है कि दुनिया भर में 80% बीमारियाँ जल द्वारा उत्पन्न होती है। इसलिए अगर नगर प्रशासन ने इस पर ध्यान न दिया तो आने वाले समय में नगर की अधिकांश आबादी भीषण बीमारियों से जूझती नजर आएगी।