माताजी को लगाया चुरमे का भोग, रात्रि में महाआरती का हुआ आयोजन
बाड़मेर । स्थानीय जूना किराड़ू मार्ग स्थित श्री माजीसा माँ धाम पर जन जन की आस्था की प्रतीक श्री मातारानी भटियाणीजी का जन्मोत्सव के उपलक्ष में शनिवार भादवा सुदी सप्तमी को श्री माता रानी भटियाणीजी चैरिटेबल संस्थान बाड़मेर द्वारा माताजी का जन्मोत्सव बड़े हर्षाेल्लास के साथ बड़ी धूमधाम से मनाया गया। श्री माता रानी भटियाणीजी चैरिटेबल संस्थान के अध्यक्ष सरूपचन्द रणधा व कोषाध्यक्ष सुरेश तेजमालता ने बताया कि श्री माजीसा माँ के जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर शुक्रवार को रात्रि में गौरव मालू द्वारा भव्य भक्ति संध्या कार आयोजन किया जिसमें सैकड़ो भक्तगण उपस्थित थे, शनिवार भादवा सुदी सप्तमी को श्री माजीसा धाम जूना किराड़ू मार्ग पर श्री माजीसा माँ को चूरमे का भोग लगाया गया व प्रसादी का आयोजन किया गया है। रात्रि में 108 दीपक से महाआरती का आयोजन किया गया। महाआरती का लाभ प्रवीणकुमार बाबुलाल मालू परिवार रामसर वालों की और से लिया गया। जिनका संस्थान की और से अभिनन्दन किया गया। माताजी के जन्मोत्सव के दिन माजीसा धाम पर पुरे दिन मेले सा माहौल बना रहा और हजारों माता के भक्तों ने दर्शन कर मन्नतें मांगी।