सिरौली में कई वर्षो से खराब सोलर ,शो पीस बनाकर रह गया, स्थानीय दुकानदारों ने सोलर सही कराने की कर रहे मांग ।

ब्यूरो, सीतापुर । जनपद सीतापुर की तहसील व कोतवाली महमूदाबाद क्षेत्र के सिरौली चौराहे पर महमूदाबाद सिधौली मुख्य मार्ग से सदरावां दरियापुर जाने वाले सम्पर्क मार्ग मोड़ पर विनोद होटल के पास एक सोलर पैनल लगा हुआ है और वही प्राप्त जानकारी अनुसार इस सोलर पैनल को मधु गुप्ता अध्यक्ष जिला पंचायत सीतापुर के द्वारा लगवाया गया था। जो काफी वर्षो से खराब पड़ा हुआ है।

 और वहीं स्थानीय दुकानदारों ने प्रशासन से सोलर को सही कराने की मांग कर रहे है तथा वही पर मौजूद दुकानदार विनोद गुप्ता, नौमी लाल, सौरभ नाग , सन्दीप नाग, कौशल ,शिवा नाग, गोपी, ब्रजेश, सम्राट सिंह आदि सहित कई अन्य स्थानीय दुकानदारो ने मीडिया के माध्यम से प्रशासन से खराब पड़े व शो पीस में लगे सोलर पैनल की मरम्मत कर सही कराने की मांग कर रहे है। इस दौरान वहां पर काफी संख्या में इकट्ठा दुकानदारों व स्थानीय लोगों ने बताया यदि यह खराब सोलर सही हो जाये तो  शाम को अंधेरे में डूबने वाला सिरौली चौराहे पर अंधेरा दूर हो जायेगा।