हर्षोल्लास के साथ मनाया गया विश्व हिंदू परिषद स्थापना दिवस

गोण्डा /मनकापुर। जिला नंदिनी नगर के प्रखंड छपिया में अलग-अलग चार जागों पर विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गुरुवार को जिला कार्याध्यक्ष जनार्दन सिंह व जिला मंत्री विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में प्रखंड नारायणपुर में आयोजक अनिल कुमार शुक्ला व मुख्य अतिथि सुमित द्विवेदी, प्रखंड रानीपुर तेंदुआ में आयोजक महेश पांडेय व मुख्य अतिथि अनिल शुक्ला, प्रखंड दरियापुर में आयोजक हेमंत कुमार व मुख्य अतिथि सुमित द्विवेदी, प्रखंड मसकनवा बाजार में आयोजक रामजी गुप्ता व मुख्य अतिथि दया शंकर पांडेय द्वारा विहिप स्थापना दिवस मनाया गया।इस मौके पर राजकुमार गुप्ता, विपिन किशोर तिवारी, पारसनाथ शुक्ला, देवराज त्रिपाठी, दया शंकर पांडेय सहित दर्जनों बजरंगदल व विहिप के लोगों मौजूद रहे।