सहारनपुर। नगर निगम के तत्वावधान में मेला गुघाल के अंतर्गत जनमंच गाँधी पार्क में स्थानीय ऑल ज़िला मुशायरा का आयोजन किया गया। सभागार श्रोताओं की तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। मुशायरा में स्थानीय व शहर के शायरों ने शिरकत की। हर कलाम पर शायरों ने खूब वाहवाही बटोरी और मुशायरे का लुत्फ उठाया। मुशायरा की शमा रोशन प्रवेश योगी वरिष्ठ भाजपा नेता व दानिश सिद्दीकी महासचिव उर्दू तालिमी बोर्ड ने की। उद्धघाटन हाजी फजलुर्रहमान सांसद ने किया।
इस अवसर पर मुशायरा की शरुआत डॉ. आबिद हसन वफ़ा की नाते पाक से हुआ। मुशायरा में स्थानीय शायर इस्लाम शर,काशिफ रज़ा,महमूद असर,असलम मोहसिन,नोशाद नक्श,तालिब इरफानी,फ़राज़ अहमद फ़राज़,ताहिर अमीन,दिलबाहर मालिक,हाफ़िज़ इरफान सागर,ऐयाज़ उस्मानी,अमजद अज़ीम, मंसूर राना, एम राशिद,खालिद मुर्तज़ा, सलीम रॉकेट,बिशारत शेरवानी, इकबाल मंसूरी,जहाज़ देवबंदी,अलीम वाजिद रुड़की,सुल्ताना जहाँ बरेली,आदि ने अपने कलाम पढ़ कर श्रताओ से वाह वाही बटोरी। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्षद सईद अहमद ने की।
कार्यक्रम का संचालन रामपुर स्टेट से आयी खुशबू रामपुरी व स्थानीय शायर बरक़त उल्ला शायद ने की। कार्यक्रम में मौजूद सभी अतिथियों ने स्थानीय शायरों की शायरी को बहुत सराहा। मुशायरा में उपस्थित सूफी चाँद,पार्षद मंसूर बदर,पार्षद शाहनावाज़, अंजुम सिद्दीकी पत्रकार, अमीर एडवोकेट,साबिर अली ख़ान,आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान इरशाद घोड़ा वरिष्ठ समाजसेवी पूर्व सभासद को सूफ़ी चाँद दरगाह शेखपुरा क़दीम गद्दी नशीन व साबिर अली ख़ान अध्यक्ष उर्दू तालिमी बोर्ड द्वारा सम्मानित किया गया। मुशायरा संचालक पार्षद खुशनसीब अमजद ने सभी शायरों, अतिथियों का आभार व्यक्त किया।