ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर के खैराबाद में शुक्रवार को विशुन नगर चौराहा स्थित आत्मनिर्भर दिव्यांग एकता फाउंडेशन के कार्यालय के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव सिंह के द्वारा की गई। जिसमें जिले के समस्त ब्लॉकों से आए हुए दिव्यांग जन उपस्थित रहे। जिसमें काफी दिव्यांगजनो की समस्या थी। उस समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया । राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव सिंह के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया गया।
जिसमें सभी दिव्यांगों को सरकार द्वारा बीपीएल सूची में जोड़ा जाए प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सभी दिव्यांगों को लाभान्वित किया जाए इन सभी योजनाओं के संबंध में फाउंडेशन के द्वारा शासन व प्रशासन को ज्ञापन के द्वारा सूचित किया जाएगा समस्याओं का समाधान ना होने पर जिले के समस्त दिव्यांग जनों के द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी। उसके साथ में राष्ट्रीय सचिव बिंदू मौर्या बैठक को संबोधित करके पुरी टीम को कार्य करने के साथ साथ निर्देश व सुझाव दिए, कोषाध्यक्ष विजयपाल, शिवपाल, सुशील कुमार, विजय गौतम, हरिलाल, विमलेश, अमीर अहमद, राधेश्याम, हसीब,रिंकू,अनुज, गुड्डू, अनूप कुमार आदि सदस्य व पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।