लखनऊ : गौरैया संस्कृति संस्थान ने बुधवार दिनाँक 7/9/2022 को संगीत बैठकी का आयोजन 3/194, विभव खंड में किया। जिसकी अध्यक्षता पद्मश्री विद्या बिंदु सिंह जी ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती विमल पंत जी के आशीर्वाद दिया। विद्या बिंदु जी ने जहाँ प्राचीन काल से आज तक के लोकजीवन एवं लोकगीतों में गणेशोत्सव का महत्व पर प्रकाश डाला, विमल पंत जी बहुत ही सुंदर गणपति वंदना सुनाई। विद्या विंदु जी ने आज वामन जयंती के ऊपर भी प्रकाश डाला, और वामन देव की महिमा बताई।
कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती आभा शुक्ल जी के आवास पर उनके ही निर्देशन में किया गया। संस्था की सचिव श्रीमती रंजना मिश्रा ने बताया कि श्रीमती सुमन पाण्डा जी के संरक्षण में आयोजित बैठकी में गजानन के विभिन्न रूपो एवं कलाओं को नमन करते हुए भांति भांति के लोक गीतों का रसपान किया गया।
संस्था की अध्यक्ष श्रीमती अनुमेहा गुप्ता ने बताया कि इस बैठकी में अंतरराष्ट्रीय स्तरीय लोक गायक मिथलेश लखनवी जी ने प्रतिभाग कर बैठकी में चार चाँद लगा दिया। संगतकर्ता के रूप में श्री शंकर दुबे जी, श्री चन्द्रेश जी एवं श्री शशांक जी ने पूरा साथ दिया। विघ्नहर्ता श्री गणेश के गीतों पर आधारित बैठकी में चित्र पांडे, अलका चतुर्वेदी, चंदना यादव, शारदा पांडे, नीलम सचान, नीलम तिवारी, दीपिका मिश्रा, सुषमा प्रकाश, रश्मि उपाध्याय, अपर्णा सिंह, दिलीप जी, अरुणा उपाध्याय सहित लगभग 30 लोगो ने अति उत्साहपूर्वक भक्ति भाव से प्रतिभाग किया।