किसी ने अनबन की बात कही तो कोई बोला कि एग्रीमेंट इश्यू हुआ है। हालांकि, अब खुद कृष्णा ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कुछ ऐसा भी बताया है, जिससे उनके फैंस खुश हो जाएंगे। दरअसल, सोशल मीडिया पर कृष्णा अभिषेक का एक वीडियो सामने आया है जिसमें कृष्णा ने ये साफ कर दिया है कि उनके और कपिल शर्मा के बीच में कोई मनमुटाव नहीं है। उन्होंने कहा, कपिल और मैं, पता नहीं क्या अफवाहें हैं कि ऐसा हो गया, वैसा हो गया। कोई इश्यू नहीं है।
मैं उसे प्यार करता हूं। वो मुझे प्यार करता है। मेरा भी शो है वो, मैं फिर वापस आऊंगा। वीडियो में कृष्णा के साथ उनकी वाइफ कश्मीरा शाह भी नजर आ रही हैं। वहीं कुछ दिन पहले ही द कपिल शर्मा शो के नए सीजन का प्रोमो वीडियो सामने आ गया है। जिसमें कॉमेडियन कपिल शर्मा हॉस्पिटल बेड पर नजर आए और उनके सिर पर पट्टी बंधी दिखाई दी। उन्होंने मजेदार अंदाज में बाकी स्टार्स को इंट्रोड्यूस कराया। शो में टीवी एक्ट्रेस सृष्टि रोड़े की भी एंट्री हुई है। आप द कपिल शर्मा शो के नए सीजन को 10 सितंबर से रात 9रू30 बजे सोनी टीवी पर देख सकेंगे।