गोण्डा/खरगूपुर ।सर्प दंश से एक वर्षीय अबोध बच्ची की मौत हो गई।थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हिन्दू नगर बाकी के मजरा लोनियन पुरवा निवासी पवन कुमार की एक वर्षीय अबोध बच्ची मोहिनी बुधवार की रात घर के बरामदे से बाहर निकल रही थी। अचानक सामने से कोबरा सांप निकला और बच्ची के पैर में डस लिया।स्वजनों ने सांप को मार डाला और बच्ची को लेकर अस्पताल निकले,लेकिन रास्ते में उसकी मृत्यु हो गई।
सर्पदंश से एक वर्षीय बच्चे की मौत