अमावस्या में 20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं का लगा तांता
चित्रकूट | भगवान श्री राम की कर्म स्थली चित्रकूट पर शनिवार को भदई अमावस्या में 20 लाख श्रद्धालु आकर मंदाकिनी नदी में डुबकी लगाकर भगवान कामतानाथ की परिक्रमा कर रहे हैं । भगवान कामतानाथ की परिक्रमा की परिधि 5 किलोमीटर की है । इसमें श्रद्धालु खड़ी व लेटी परिक्रमा करते हैं । मंदाकिनी स्नान और कामदगिरि की परिक्रमा करने के लिए 3 दिन पहले से चित्रकूट भीड़ आना शुरू हो गया था । परिक्रमा करने के लिए उत्तर प्रदेश सहित मध्य प्रदेश , उत्तराखंड , छत्तीसगढ़ राज्यों के श्रद्धालु आते हैं । यहां की मान्यता है कि जो व्यक्ति मंदाकिनी स्नान करके भगवान कामतानाथ की परिक्रमा करता है । तो उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं ।
राष्ट्रीय कवि गोस्वामी तुलसीदास जी ने रामचरितमानस में चित्रकूट का उल्लेख किया है । " चित्रकूट में रम रहे रहिमन अवध नरेश , जाफर विपदा पड़त है सो आवत यही देश " परिक्रमा करने आए श्रद्धालुओं में 20 लाख श्रद्धालु भगवान कामतानाथ की 5 कोसी परिक्रमा करते हैं । श्रद्धालुओं की भीड़ भरतकूप , सती अनसुईया , गुप्त गोदावरी , रामघाट , स्फटिक शिला , सीतापुर से लगी हुई है । अमावस्या मेले में उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश प्रशासन द्वारा साफ - सफाई पेयजल सुरक्षा व्यवस्था की गई है । चित्रकूट डीएम अभिषेक आनंद और सतना डीएम अनुराग वर्मा ने परिक्रमा मार्ग में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है ।