सदरपुर पुलिस ने 6 किलो 780 ग्राम अवैध गांजा के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

ब्यूरो , सीतापुर । जनपद सीतापुर में पुलिस अधीक्षक सीतापुर घुले सुशील चन्द्रभान द्वारा जनपद सीतापुर में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु जनपद पुलिस को वृहद एवं सघन चेकिंग के लिये निर्देशित किया गया है।उक्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के निकट पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद के नेतृत्व में थाना सदरपुर उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद रावत ,मुख्य आरक्षी रामचन्द्र मिश्रा, आरक्षी कमल कुमार,आरक्षी बृजेश कुमार यादव आदि पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्तगण 1.जाबिर उर्फ भोला पुत्र जाकिर अली निवासी ग्राम जहांगीराबाद थाना सदरपुर जनपद सीतापुर 2. राजबब्बर उर्फ बब्बर पुत्र इसराईल उर्फ मनमोहन निवासी ग्राम शहबाजपुर मजरा अंगेथुवा थाना सदरपुर जनपद सीतापुर को पोखरा कलां मोड़ के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिसके कब्जे से 06 किलो 780 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ है। उक्त बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 281/22  धारा 8/20 NDPS ACT पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया है।