बताया जा रहा है कि दोनों दोस्त चित्रकूट की तरफ से बाइक में सवार होकर घर वापस जा रहे थे। तभी अचानक ट्रक से टक्कर हो गई। पुलिस ने बताया कि दोनों के पास से आई कार्ड बरामद हुए है। जिसकी मदद से उनके घर वालों को कॉन्टेक्ट कर हादसे की सूचना दी गई। घटना से दोनों परिवार में मातम का माहौल छा गया।
वहीं, डीएसपी आनंद पांडेय ने बताया कि ये देर रात दोनों बाइक सवार चित्रकूट की तरफ से आ रहे थे। तभी एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक से उनकी बाइक टकरा गई। फिलहाल दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है। मृतकों की पहचान सलिल कुमार और जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों ने हेलमेट नहीं पहना था।