लखनऊ। यूपी के पॉलिटेक्निक संस्थानों में दाखिले के लिए ऑनलाइन काउंसिलिंग की शुरुआत आज दोपहर बाद से हो रही हैं। प्रवेश परीक्षा में 1 लाख 70 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स ने क्वालीफाई किया था। प्रदेश के सरकारी और निजी पॉलीटेक्निक संस्थानों में दाखिले के लिए लंबे इंतजार के बाद आज से काउंसिलिंग शुरू हो रही हैं। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने मंगलवार की शाम ऑनलाइन काउंसिलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया।
8 राउंड में होने वाली इस काउंसिलिंग के लिए छात्रों को लंबा इंतजार करना पड़ा। 18 जुलाई को प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी हुआ था। अब 51 दिन बाद बुधवार से काउंसिलिंग शुरू हो गयी हैं। प्राविधिक शिक्षा विभाग के संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद सचिव राम रतन ने बताया कि काउंसिलिंग के लिए 80 राजकीय-अनुदानित पॉलीटेक्निक कॉलेजों को केन्द्र बनाया गया है। अभ्यर्थियों यानी स्टूडेंट्स काउंसिलिंग से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या होने पर इन केन्द्रों की मदद ले सकते हैं।
संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद सचिव राम रतन का कहना है कि ऑनलाइन काउंसिलिंग होने पर निजी कॉलेज में प्रवेश के दौरान आवंटित अभ्यर्थियों को निर्धारित शुल्क ही देना है। यदि किसी कॉलेज की ओर से अधिक शुल्क की मांग की जाती है। तो अभ्यर्थी सहायता केन्द्रों पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।