ICAI सीए फाउंडेशन रिजल्ट जारी

CA Foundation Result 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने सीए फाउंडेशन रिजल्ट जून 2022 जारी दिया है। परीक्षा में कुल 25.28 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। लड़कों का पास प्रतिशत 25.52 और लड़कियों का 24.99 रहा। कुल 93,729 विद्यार्थियों ने एग्जाम दिया था जिसमें सिर्फ 23,629 पास हुए। जो उम्मीदवार फाउंडेशन परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आईसीएआई की आधिकारिक साइट icai.org के जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं।

फाउंडेशन कोर्स के लिए परीक्षा 24, 26, 28 और 30 जून, 2022 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। फाउंडेशन परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा।

रिजल्ट चेक करने के लिए अभ्यर्थियों को रोल नंबर, पिन नंबर या रजिस्ट्रेशन की जरूरत होगी। 

CA Foundation Result 2022: ऐसे चेक कर सकते हैं परिणाम

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिरकारिक वेबसाइट icai.nic.in. पर जाएं।

स्टेप 2- "CA Foundation Result 2022" लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें।

स्टेप 4-  रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा।

स्टेप 5- अब रिजल्ट को डाउनलोड कर लीजिए।

स्टेप 6- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें।

इससे पहले ICAI ने जुलाई माह में सीए इंटर और फाइनल का रिजल्ट जारी किया था।