IAF AFCAT 2022 : एडमिट कार्ड जारी

IAF AFCAT Admit Card 2022  : इंडियन एयरफोर्स ने एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के एडमिट कार्ड ( AFCAT Admit Card 2022 ) जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।  AFCAT 02/2022 ऑनलाइन परीक्षा 26, 27 और 28 अगस्त को आयोजित की जाएगी। परीक्षा वायुसेना में तकनीकी और गैर-तकनीकी दोनों पदों के लिए फ्लाइट और ग्राउंड सर्विस में कमीशन अधिकारियों की भर्ती के लिए आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो शिफ्ट में सुबह 9.45 बजे से 11.45 बजे तक और दोपहर 2.45 से शाम 4.45 बजे तक आयोजित होगी।

अगर अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कोई समस्या आ रही है तो वे हेल्पलाइन 020 25503105/25503106 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त afcatcell@cdac.in पर ईमेल भी कर सकते हैं। 

चयन प्रक्रिया

- AFCAT लिखित परीक्षा

- ऑफिसर्स इंटेलिजेंस रेटिंग टेस्ट और पिक्चर परसेप्शन एंड डिस्कशन टेस्ट, साइकोलॉजिकल टेस्ट

- ग्रुप डिस्कशन/ इंटरव्यू

जानें परीक्षा का पैटर्न

AFCAT ( नॉन टेक्निकल एंड  टेक्निकल उम्मीदवार )

प्रश्नों की कुल संख्या - 100

अंक - 300

समय - 2 घंटे

(EKT- टेक्निकल उम्मीदवारों के लिए)

प्रश्नों की कुल संख्या - 50

अंक - 150

समय - 45 मिनट

इंग्लिश, जनरल अवेयरनेस और न्यूमेरिकल एबिलिटी से जुड़े प्रश्न परीक्षा में पूछे जाएंगे।