शाहरुख खान लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर है। हाल ही में रिलीज हुई लाल सिंह चड्ढा में एक्टर कैमियो रोल में दिखाई दिए थे। शाहरुख बैक टू बैक अपनी तीन फिल्मों की शूटिंग में बिजी है। यशराज की फिल्म ‘पठान’, राजकुमार हिरानी की फिल्म ‘डंकी’ और एटली की फिल्म ‘जवान’ ये सभी फिल्म अगले साल बड़े पर्दे पर रिलीज होंगी। फिलहाल शाहरुख जवान की शूटिंग में व्यस्त है। शाहरुख चेन्नई में एक महीने तक इस की शूटिंग करेंगे।
खबरों की मानें तो फिल्म का शेड्यूल लंबा होने वाला है। इसके बाद शाहरुख श्डंकीश् की शूटिंग में व्यस्त हो जाएंगे। शाहरुख पहली बार इस फिल्म में साउथ एक्ट्रेस नयनतारा संग दिखाई देने वाले है। जब से ‘जवान’ की घोषणा हुई है, तब से यह फिल्म चर्चा का विषय बनी हुई है। टूटी-फूटी हालत में पूरे चेहरे पर बैंडेज बंधे शाहरुख के फस्ट लुक ने तो ‘जवान’ को लेकर और भी ज्यादा उत्सुकता बढ़ा दी है। कुछ दिन पहले शाहरुख और जवान डायरेक्टर एटली के साथ दीपिका पादुकोण एयरपोर्ट पर नजर आई थी।
जिसके बाद से फिल्म में दीपिका के कैमियो की अटकले तेज हो गई थी। हालांकि अभी तक जवान की टीम की तरफ से इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। अब खबरों की मानें तो जवान में साउथ एक्टर थलापति विजय भी कैमियो रोल में दिखाई देने वाले हैं। लेकिन सिर्फ इतना ही नहीं रिपोर्टस की माने तो विजय इस कैमियो के लिए कोई भी फीस नहीं ले रहे है। फिल्म अगले साल 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जवान में शाहरुख-नयनतारा के साथ सान्या मल्होत्रा और सुनील ग्रोवर भी दिखाई दने वाले है।