दि किसान सहकारी चीनीमिल में चल रहे मशीनों की मरम्मत कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे अपर सचिव चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास व आबकारी विभाग संजय आर भूसरेड्डी ।

महमूदाबाद, सीतापुर : जनपद सीतापुर के महमूदाबाद में अगले पिराईसत्र को लेकर दि किसान सहकारी चीनीमिल में चल रहे मशीनों की मरम्मत कार्य का निरीक्षण करने रविवार की दोपहर अपर सचिव चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास व आबकारी विभाग संजय आर भूसरेड्डी महमूदाबाद पहुंचे। यहां व्याप्त अव्यवस्थाओं पर सही जवाब न दे पाने पर अपर मुख्य सचिव ने चीनीमिल के जीएम को कड़ी फटकार लगाई। 

गन्ना फार्म में गन्ना बीज की अच्छी फसल देखकर व्यवस्था में लगे कर्मी को 11 सौ रुपए का नकद पुरस्कार अपर सचिव द्वारा दिया। पहला विकास खंड के समशाबाद गांव के प्राथमिक विद्यालय पोहारीपुरवा में आयोजित चौपाल में अपर सचिव ने किसानांे से ज्यादा से ज्यादा गन्ने की फसल की बुआई करने की अपील की। किसानों ने अपर सचिव से समय पर गन्ने की तौलाई गई फसल का भुगतान न होने पर रकबा कम होने का कारण भी बताया।

रविवार की दोपहर अपर सचिव चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास व आबकारी विभाग संजय आर भूसरेड्डी दि किसान सहकारी चीनीमिल महमूदाबाद पहुंचे। अपर सचिव सबसे पहले चीनीमिल परिसर में ही बने गेस्ट हाउस पहुंचे जहां उन्हें गार्ड आफ आनर दिया गया। इसके बाद चीनीमिल के अंदर मशीनों की चल रही मरम्मत का कार्य देखा। वर्कशाप व मिल परिसर में काम कर रहे श्रमिक कर्मचारियों से अपर सचिव ने बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना।

 उन्होंने जीएम से श्रमिक कर्मचारियों से समुचित सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाए जाने के साथ पूरे परिसर में सीसीटीवी कमरे लगवाने जाने की बात कही। इसके बाद अपर सचिव चीनी गोदाम पहुंचे जहां गिरी दीवार का निरीक्षण कर जल्द से जल्द इसका दुरुस्तीकरण गुणवत्ता पूर्ण ढ़ग से करवाए जाने के निर्देश जीएम को दिए। मिल परिसर में जर्जर हो चुके टीनशेडों को अविलंब बदलवाने की बात अपर मुख्य सचिव ने कही। मशीनों का दुरूस्तीकरण चीनीमिल पेराई सत्र शुरू होने से पहले पूर्ण करवाए जाने के निर्देश जीएम को दिए। 

यहां से अपर मुख्य सचिव गोधौरा मार्ग पर काशीराम कालोनी के पश्चिम चीनीमिल के गन्ना फार्म का निरीक्षण करने पहुंचे। फार्म में गन्ने की फसल अच्छी देखकर फार्म इंचार्ज अवधेश त्रिपाठी को अपर मुख्य सचिव की आरे से 11 सौ रुपए का नकद पुरस्कार प्रबंध निदेशक रमाकांत पांडेय द्वारा दिया गया। घाटे में चल रही चीनीमिल के बारे में पूंछे जाने पर उन्होंने बताया कि चीनी व सीरा बेंचकर घाटे को पूरा किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि किसानों के बकाया गन्ने के भुगतान को शीघ्र ही पेराई सत्र शुरू होने के पहले करवा दिया जाएगा। गेस्ट हाउस पहुंचकर अपर मुख्य सचिव ने विभागीय अधिकारियों ने समीक्षा बैठक की। इस मौके पर जिला गन्ना अधिकारी संजय सिसौदिया, जिला आबाकरी अधिकारी केपी यादव, प्रधान प्रबंधक आरबी राम, आबकारी इंस्पेक्टर आरती यादव, शैलेंद्र नाहर सहित कई अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।