जिलाधिकारी ने जनता की समस्या सुन उनके निराकरण हेतु अधिकारियों को किया निर्देशित

चित्रकूट | जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जन सुनवाई करते हुए फरियादियों की जन समस्याएं सुनी एवं संबंधित विभागों से संबंधित समस्याओं  के निस्तारण के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप त्वरित निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों से कहा कि मेरे द्वारा 25 जुलाई 2022 को निर्देशित किया गया था कि जनपद में तैनात समस्त जिला, तहसील, ब्लाक स्तरीय अधिकारीगण अपने- अपने कार्यालय में उपस्थित रहकर जन सुनवाई हेतु निर्धारित समयावधि में जनता की समस्याओं को सुनकर समयबद्ध/ गुणवत्ता परक निराकरण कराएंगे तथा मेरी अनुमति प्राप्त करने के उपरांत ही जनपद मुख्यालय से बाहर जाएंगे परंतु कतिपय जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा उपरोक्त आदेश का अनुपालन नहीं किया जा रहा है यह स्थिति अत्यंत खेद जनक है, उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मेरे द्वारा दिए गए निर्देशों का कड़ाई पूर्वक अनुपालन सुनिश्चित करें अनुमति प्राप्त किए बिना जनपद मुख्यालय से बाहर पाए जाते हैं तो संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। जन सुनवाई के दौरान उप जिला अधिकारी राजबहादुर एवं संबंधित समस्या ग्रस्त व्यक्ति मौजूद रहे |