पुलिस अधीक्षक ने बुजुर्ग चौकीदार से फीता कटवा कर हेल्प डेस्क का किया लोकार्पण

फतेहपुर। थाना हथगांव में पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के द्वारा सबसे बुजुर्ग चौकीदार से फीता कटवा कर नवनिर्मित भवन मालखाना, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्पडेस्क का लोकार्पण किया गया। थाने पर उपस्थित सभी चौकीदारों को छाता वितरित किया गया।

इसके पश्चात थाने पर उपस्थित ग्राम प्रधान, संभ्रांत व्यक्तियों, व नौजवानों के साथ चौपाल की गयी। शासन द्वारा आम लोगो/ विशेषकर महिलाओं को दिए जाने वाले सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया। सभी लोगो से अपने क्षेत्र में प्रत्येक व्यक्ति तक योजनाओं को पहुचाने की अपील की गयी। मौके अपर पुलिस अधीक्षक,व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।