बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार कहे जाने वाले अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म को लेकर खूब चर्चा में बने हुए हैं। दरअसल राखी के मौके पर अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन रिलीज होने वाली हैं। ऐसे में अक्षय इस फिल्म को हिट कराने के लिए फिल्म की जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। क्यों की इससे पहले कई सारी अक्षय की फिल्म बॉक्सऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई हैं। ऐसे में इस मूवी का हिट होना अक्षय कुमार के लिए अग्निपरीक्षा जैसा होने वाला हैं।
लेकिन इसके वावजूद सोशल मीडिया पर अक्षय की फिल्म को बॉयकॉट करने का टट्रेंड चल रहा हैं। जिसको लेकर अब अक्षय कुमार ने ये बड़ा बयान दे दिया हैं। दरअसल रक्षाबंधन के प्रमोशन के दौरान कोलकाता में एक इवेंट में अक्षय कुमार ने फिल्म के बायकॉट को लेकर बात की। अक्षय ने कहा- भारत एक आजाद देश है, जहां कोई भी कुछ भी कर सकता है, जो वो चाहता है। लेकिन रक्षाबंधन और लाल सिंह चड्ढा देश की इकोनॉमी में मदद करेंगी।
हम सब सबसे बड़ा और महानतम देश बनने के कगार पर हैं। मैं ट्रोल्स और मीडिया से रिक्वेस्ट करता हूं कि इन सभी चीजों में ना पड़ें। वही अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन के साथ ही उसी दिन आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा भी रिलीज हो रही हैं। जिसको लेकर भी बॉयकॉट की खूब मांग उठ रही हैं।
दरअसल फिल्म के लीड एक्टर आमिर खान और लीड एक्ट्रेस करीना कपूर के पुराने कुछ बयानों को लेकर फिल्म लाल सिंह चड्डा को बॉयकॉट करने की मांग उठ रही हैं। इस फिल्म में अक्षय के साथ भूमि पेडनेकर, सादिया खतीब, स्मृति श्रीकांत, दीपिका खन्ना और सहजमीन कौर अहम किरदार निभाती नजर आएंगी। इस फिल्म को आनंद एल रॉय ने डायरेक्ट किया है।
वही अब दोनों फिल्म एक ही दिन रिलीज हो रही हैं।साथ बॉयकॉट के इस ट्रेंड में फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल दिखा पाती हैं। ये देखना काफी दिलचस्प होने वाला हैं।