छात्राओं व अभिभावकों को डीएम ने वितरित किया तिरंगा
झण्डा गीत के सामूहिक गायन से लोगों में भरा जोश
विद्यालय परिसर में आयोजित हुई तिरंगा यात्रा
‘‘भारत माता की जय’’ के जयकारों से गूंजा विद्यालय परिसर
बहराइच। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा तथा प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की नेतृत्व में ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ अन्तर्गत आगामी 11 से 17 अगस्त, 2022 तक ‘‘स्वतन्त्रता सप्ताह’’ तथा ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम में जनपदवासियों विशेषकर छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों के लिए संचालित ‘विहान’ बालिका आवासीय विद्यालय सूफीपुरा में श्रम विभाग द्वारा सदभावना संस्था के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया तत्पश्चात अध्ययनरत छात्राओं तथा उनके अभिभावकों को तिरंगा का वितरण किया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डीएम डॉ. चन्द्र ने कहा कि मा. प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की प्रेरणा से आयोजित हो रहे ‘‘आज़ादी के अमृत महोत्सव’’ का मुख्य उद्देश्य यही है कि प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करते हुए स्वतन्त्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर हो तथा हम अपने राष्ट्रध्वज जो ‘‘हमारी अस्मिता’’ तथा ‘‘आन बान शान का प्रतीक’’ का सम्मान कर गौरान्वित हो सकें। डीएम ने कहा कि आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर हम अपने अमर सेनानियों को कैसे भूल सकते हैं जिनकी कुर्बानियों की वजह से हमें आज़ाद मुल्क और संविधान प्राप्त हुआ है जो हमारे मौलिक अधिकारों को रेखांकित करता है। डीएम ने कहा कि आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ का साक्षी बनना हम सभी के लिए अत्यन्त गौरव की बात हैं। डीएम ने लोगों से यह भी अपील की कि 15 अगस्त 2022 की यादों की स्मृति को सजो कर रखें। कार्यक्रम के माध्यम से डीएम डॉ. चन्द्र ने जनपदवासियों से अपील की कि ‘‘स्वतन्त्रता सप्ताह’’ तथा ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करें।
उप श्रमायुक्त, देवीपाटन मण्डल, अनुभव वर्मा द्वारा पंजीकृत श्रमिकों के बच्चो की शिक्षा के लिए मण्डल अन्तर्गत संचालित विद्यालयों तथा योजनाओं तथा मण्डल मुख्यालय गोण्डा पर निर्माणाधीन अटल आवासीय विद्यालय के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए अध्ययनरत छात्राओं को शिक्षा के लिए प्रेरित भी किया। सहायक श्रमायुक्त सिद्धार्थ मोदियानी ने श्रम विभाग द्वारा श्रमिकों हितार्थ संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए श्रमिक परिवारों से विभागीय योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाने तथा आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित किया। सदभावना संस्था के अध्यक्ष योगेंद्र मणि त्रिपाठी ने संस्था द्वारा निर्माण श्रमिकों के लिए हितार्थ संचालित कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी रिजवान खान व विंध्यांचल शुक्ला, सदभावना संस्था के ब्लॉक अध्यक्ष अनिल लोधी, विद्यालय की वार्डन प्रिया, अध्यापिका अंजली सिंह, श्रद्धा रैकवार, नेहा अस्थाना, भूरत्न श्रीवास्तव, श्रम विभाग के टीआरपी चंद्रेश यादव, अनुराग सक्सेना, तबरेज व अजय सिंह सहित अध्ययनरत छात्राएं तथा उनके अभिभावक मौजूद रहे।