- पीडब्लूडी करायेगा सड़क निर्माण, छोड़ा जा चुका है टेंडर
-जलभराव की शिकायतों पर अपर नगरायुक्त ने किया स्थलीय निरीक्षण
सहारनपुर । शहर के पुराना कलसिया रोड पर जलभराव की समस्या के निदान हेतु अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने ब्रहस्पतिवार की दोपहर स्थल निरीक्षण किया और नगर स्वास्थय अधिकारी व निर्माण विभाग के अधिकारियों से जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए।
अपर नगरायुक्त राजेश यादव नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ.कुनाल जैन व सफाई निरीक्षकों के साथ पुराना कलसिया रोड पहुंचे और जलभराव की समस्या का स्थलीय निरीक्षण किया। कलसिया रोड पर जलभराव के सम्बंध में क्षेत्रीय लोगों की जनसुनवाई के दौरान शिकायतें आती रही हैं।
डॉ.कुनाल जैन ने अपर नगरायुक्त को बताया कि सड़क नीची होने तथा नाला कच्चा होने के कारण सड़क पर जलभराव होता रहा है। उन्होंने बताया कि नाले की लगातार समय-समय पर सफाई करायी जाती है, एक सप्ताह पहले भी सफाई करायी गयी थी। आज भी नाले की सफाई करायी गयी है। नाला ओवर फ्लो होने के कारण सड़क पर पानी आ जाता है। उस स्थिति में में मशीन लगाकर पानी निकलवाया जाता है।
अपर नगरायुक्त ने सड़क निर्माण व नाला निर्माण के सम्बंध में निर्माण विभाग से जानकारी मांगी तो सहायक अभियंता निर्माण दानिश नकवी ने बताया कि उक्त सड़क का निर्माण पीडब्लूडी द्वारा कराया जाना है। बताया कि पीडब्लूडी द्वारा मातागढ़ की पुलिया से कलसिया रोड के आखिर में पुलिया तक सड़क निर्माण के लिए दो करोड़ दस लाख रुपये का टेंडर आरसीसी डवलपर्स के नाम छोड़ा जा चुका है।
सड़क निर्माण के बाद ही नगर निगम द्वारा नाला निर्माण की प्रक्रिया शुरु की जा सकती है, चूंकि नाले का निर्माण सड़क के लेविल को देखकर ही किया जायेगा। अपर नगरायुक्त ने निर्माण विभाग को सड़क निर्माण शीघ्र शुरु कराने के लिए पीडब्लूडी को पत्र लिखने के निर्देश दिए, ताकि जलभराव की समस्या से क्षेत्र के लोगों को जल्दी से जल्दी राहत मिल सके। निरीक्षण के दौरान मुख्य सफाई निरीक्षक इंद्रपाल सिंह व सफाई निरीक्षक मनोज व राजेश भी शामिल रहे।