"हिंदुस्तान की शान तिरंगा..."

आओ कसम खाएं अपने वतन को बचाएंगे ।

तिरंगे पर पांचवा रंग का धब्बा लगने से बचाएंगे ।।


भारत के लाल हैं हम मिलकर तिरंगा फहराएंगे ,

जोश उमंग उत्साह से हम गणतंत्र दिवस मनाएंगे ।


तिरंगा है मेरी देश की शान जय हिंद के नारों से ,

वंदे मातरम गा गाकर तिरंगा का मान बढ़ाएंगे ।


हरा रंग हरियाली का वतन में अमन चैन रहे ,

देश में ला हरित क्रांति किसी को भूखे मरने न देंगे ।


सफेद रंग देता संदेश शांति की प्रेम की गंगा बहे ,

आतंकवाद अराजकता को जड़ से उखाड़ फेंकेंगे ।


केसरिया बाना धारण कर वीरों ने 

दुश्मन को ललकारा था ,

कुर्बानी उन शहीदों की हम गा गाकर सबको सुनाएंगे ।


नीला रंग चक्र का रंग खुले आसमान का रंग ,

हिंदुस्तान की शान तिरंगा आसमान में फहराएंगे ।


हम बच्चों को कमजोर ना समझना देशवासियों ,

बाजूओं में हैं रखते ताकत वक्त आने पर दिखलाएंगे ।


जन मन गण के सुरों से 

देश भक्ति की भावना जागृत कर 

चार रंग के प्यारे तिरंगे का सम्मान आगे बढ़ते जाएंगे ।


आओ कसम खाएं अपने वतन को बचाएंगे ।

तिरंगे पर पांचवा रंग का धब्बा लगने से बचाएंगे ।।


स्वरचित एवं मौलिक

मनोज शाह 'मानस'

manoj22shah@gmail.com