कंधरापुर आजमगढ़। पूर्व की घटना का विवरण – वादी थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़ द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत की गयी कि वादी की लड़की दिनांक 13.02.2022 समय करीब 8.00 बजे सुबह घर यह बता कर गयी कि मै आजमगढ़ दवा लेने के लिए जा रही हूँ जब नहीं आयी तो वादी को विश्वास हुआ कि वादी की लड़की को उषा पुत्री उदयभान निषाद ने कही भगा दिया क्योकि कई बार शादी के लिए बात करती थी ।
मुझे पूरा विश्वास है कि मेरी लड़की को उषा ने शादी का झांसा देकर बहला फुसला कर किसी लड़के के साथ गुमराह कर भगा दिया , वादी की लड़की के लिए घर मे रखा हुआ लगभग (50,000/-) पचास हजार रूपया व कीमती जेवर भी अपने साथ लेकर गयी है के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 56/2022 धारा 366 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।
दिनांक- 09.08.2022 को उ0नि0 अनुज कुमार पाण्डेय मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित प्रकाश में आये अभियुक्त बृजमोहन और पीड़िता / अपहृता को मदुरी तिराहे पर बाई पटरी के पास से समय करीब 13.30 बजे पकड़ लिया। अन्य अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।