ताला तोड़ नगदी सहित गृहस्थी का सामान चोरों ने किया पार
चित्रकूट : पहाड़ी चित्रकूट पहाड़ी कस्बा स्थित नांदी रिहायशी मकान में बीती रात चोरों ने कई ताला तोड़ नगदी सहित गृहस्ती का सामान पार कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा पहाड़ी के पत्रकार ने प्रभारी निरीक्षक थाना पहाड़ी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि सपरिवार आर्यावर्त बैंक के बगल में निवास करता है दूसरा मकान नांदी रोड स्थित देसी शराब ठेके के पास स्थित है। बीती रात रिहायशी मकान का ताला टूटा पड़ा है। पड़ोसियों ने पत्रकार के घर पहुंच सूचना दिया।
पीड़ित ने सीयूजी नंबर मे पुलिस को सूचना देते हुए मौके पर जाकर देखा तो मेन दरवाजे एवं गैलरी का ताला टूटा पड़ा था। तथा अंदर जाकर देखा तो पहले कमरे का सामान बिखरा हुआ था। अलमारी के अंदर रखी नगदी एवं बर्तन गेहूं को चोरों ने पार कर दिया। ठेके के आसपास दुकानदारों के दुकान का ताला तोड़ कई चोरियां हो चुकी है परंतु आज तक चोरों का खुलासा नहीं हुआ। प्रभारी निरीक्षक गुलाब त्रिपाठी थाना पहाड़ी को अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करें कड़ी कार्यवाही एवं चोरी का खुलासा करने की मांग किया है।