सहारनपुर। 83 यूपी बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल चंचल सिंह कपकोटी के नेतृत्व में बीडी बाजोरिया इंटर कॉलेज में चल रहे वार्षिक प्रशिक्षण शिविर, आज कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल सीएस कपकोटी और माध्यमिक शिक्षा विभाग से जिला विद्यालय निरीक्षक रवि दत्त के संयुक्त निर्देशन में हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा लगाए जाने को एक विशाल झंडा संकल्प रैली आयोजित की जिसका उद्देश्य लोगों को 13 अगस्त से 15 अगस्त के बीच तिरंगा झंडा सम्मान सहित अपने घरों पर लगाने के लिए आह्वान करना रहा।
रैली को जिला विद्यालय निरीक्षक रविदत्त,83 यूपी बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल चंचल सिंह कपकोटी ने संयुक्त रुप से झंडी दिखाकर विद्यालय प्रांगण से रवाना किया जो नवाबगंज चैक प्रताप मार्केट घंटाघर भगत सिंह चैक व श्री राम चैक विजय टॉकीज से होते हुए बाजोरिया इंटर कॉलेज के प्रांगण में सम्पन्न हुई। रैली में 500 कैडेट्स के के साथ-साथ जनपद के शिक्षा अधिकारी प्रधानाचार्य, शिक्षक, शिक्षिकाएं और बटालियन के सभी एनसीसी अधिकारी पी आई स्टाफ शामिल रहे।
रैली को भव्यता सभी कैडेट्स व नागरिकों के हाथों में लिए तिरंगे ने पूर्ण भव्यता प्रदान की जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी कैडेट्स एवं अन्य उपस्थित जनों से आह्वान करते हुए कहा कि जनपद को 7.50 लाख ध्वज फहराने का लक्ष्य दिया गया है जबकि आप सब की मौजूदगी बताती है कि यह लक्ष्य 7.50 तो क्या दस लाख झंडे लगाए जाने को भी पार कर जाएगी। मंच संचालन लेफ्टिनेंट मनीष जायसवाल और कैप्टन ब्रिजेश पुंडीर ने किया।
राजकीय के प्रधानाचार्य हर्ष देव स्वामी, डबल एओ अजय श्रीवास्तव,शोभा चैधरी, राजीव रंजन, धर्मेंद्र शर्मा, मनोज कुमार काकरान, बलविंदर कौर,श्रीमती संतोष , राजकुमार सिंह, सरदार मोहन सिंह, माधुरी शर्मा, आसमां प्रवीन,मेजर सुधीर चोदियान, चीफ ऑफिसर विनोद कुमार शर्मा, कैप्टन राजेश कुमार यादव, मेजर एस के त्यागी, सूबेदार मेजर मोहिंदर सिंह, लेफ्टिनेंट मनीष कुमार जायसवाल, कैंप सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी ब्रिजेश पुंडीर, लेफ्टिनेंट सुभाष चंद, लेफ्टिनेंट गौरवशर्मा, सूबेदार कर्मवीर, सुबेदार डीएस थापा, नायब सूबेदार शिवचरण, बीएचएम त्रिलोचन सिंह, हवलदार टीकाराम थापा, हवलदार प्रदीप, हवलदार त्रिवेंद्र सिंह, वन्दना वर्मा आदि मौजूद रहे।