उच्च प्राथमिक विद्यालय छावनी सरकार में डीएम ने बच्चों को पुस्तक वितरण किया

गोण्डा । जिलाधिकारी डॉ0 उज्ज्वल कुमार ने आज शुक्रवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय छावनी सरकार में दीप प्रज्वलित कर पुस्तक वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान डीएम ने बच्चों को आजादी के अमृत महोत्सव के संबंध में बताया और बच्चों से पूछा कि हर घल तिरंगा का कार्यक्रम कब से कब तक मनाया जायेगा। 

तत्पश्चात बच्चों के द्वारा बताया गया कि हर घर तिरंगा का कार्यक्रम 13 अगस्त से 15 अगस्त तक मनाया जायेगा। वहीं कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के परिसर में ही आंगनबाड़ी के बच्चों से वार्ता किये तथा वहां पर उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिका को निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों का विशेष ध्यान दिया जाय। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, एबीएसए, संजय सिंह शिक्षा विभाग, संबंधित ग्राम प्रधान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।