जिम्बाब्वे दौरे पर इन खिलाड़ियों को नहीं मिला मौका, आकाश चोपड़ा ने पूछे कड़े सवाल

भारत के जिम्बाब्वे दौरे के दौरान कई युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर टीम मैनेजमेंट की नजर रही होगी। कई खिलाड़ियों ने अपने खेल से प्रभावित किया, लेकिन कुछ युवाओं को अपना दमखम दिखाने का मौका ही नहीं मिला और वो पूरे दौरे के दौरान बेंच पर रहे। जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम ने 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था, लेकिन मेडिकल फिट हो जाने के बाद केएल राहुल को मैच प्रैक्टिस के लिए टीम में जोड़ा गया। राहुल त्रिपाठी, ऋतुराज गायकवाड़ और शाहबाज अहमद वो खिलाड़ी हैं, जिन्हें इस टूर पर खेलने का मौका नहीं मिला।  

राहुल त्रिपाठी को भारत के भविष्य के नंबर तीन बल्लेबाज के रूप में देखा जा रहा है। हालांकि उन्हें अभी भी अपने वनडे डेब्यू का इंतजार है। शिखर धवन, केएल राहुल, शुभमन गिल और ईशान किशन जैसे खिलाड़ी शीर्ष-4 में बने रहे और ऋतुराज गायकवाड़ और राहुल त्रिपाठी जैसे खिलाड़ी बेंच पर रहे। 

गायकवाड़ और त्रिपाठी की अनुपस्थिति पर सवाल उठाते हुए भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने पूछा कि त्रिपाठी को दौरे के लिए क्यों चुना गया, जब टीम प्रबंधन की उन्हें एक भी मौका देना की योजना नहीं थी।  

आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा, ''जिन लोगों की इस गेम में दिलचस्पी थी, उन्होंने कहा कि आपको ऋतुराज गायकवाड़ और राहुल त्रिपाठी को खिलाना चाहिए, सभी को मौका देना चाहिए, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। सवाल यह आता है कि आपने राहुल त्रिपाठी को चुना, लेकिन आप उन्हें मौका नहीं दे रहे हैं। फिर आपने उन्हें क्यों चुना हैं?''

उन्होंने आगे कहा, "आप उसे आखिरी मैच में भी मौका देने में सक्षम नहीं हैं। ऋतुराज गायकवाड़ की भी यही कहानी है। आपने बल्लेबाजी क्रम को एक जैसा ही रखा - राहुल और शिखर धवन केवल ओपनिंग कर रहे थे, गिल और ईशान किशन, संजू सैमसन और दीपक हुड्डा।"