पर्युषण पर्व के तीसरे दिन लंगेरा रोड़ स्थित गोड़ी पार्श्वनाथ मन्दिर में दर्शन को उमड़ी भीड़

लंगेरा रोड़ पर स्थित हाला मन्दिर में मोतियों से सजी गोड़ी पार्श्वनाथ भगवान की भव्य आंगी

बाडमेर। बाडमेर से 2 किलोमीटर दूर बाड़मेर-गडरारोड मार्ग लंगेरा रोड़ पर स्थित श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छीय हालावाला जैन श्री संघ द्वारा निर्मित श्री गौड़ी पार्श्वनाथ मन्दिर में पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व के तीसरे दिन शुक्रवार को श्रद्वा का सैलाब उमड पडा। हालावाला संघ के ट्रस्टी कैलाश हालावाला व मनोज हालावाला ने बताया कि बाडमेर शहर के समीप लंगेरा रोड़ पर स्थित श्री गौड़ी पार्श्वनाथ मन्दिर प्रांगण में पर्युषण पर्व के दौरान शुक्रवार बाडमेर सहित आस-पास के अन्य गावो से सैकडों श्रद्वालुओ ने दर्शन किए। 

हाला संघ द्वारा निर्मित गोड़ी पार्श्वनाथ मन्दिर व दादावाड़ी को दुधिया रोशनी व तोरण द्वार द्वारा सजाया गया व श्रदालुओ द्वारा मन्दिर दर्शन, पूजा, आदि का लाभ लिया गया। हालावाला ने बताया कि शुक्रवार को पर्युषण पर्व के दौरान गोड़ी पार्श्वनाथ मन्दिर में प्रातः 6 बजे से भक्तो का दर्शन व पूजा के लिए आना-जाना शुरू हो गया है जो पुरे दिन चहल पहल रही। हस्तीमल बुधरचन्द वडेरा परिवार राणीगांव वाले बाड़मेर हाल मद्रास-सूरत द्वारा मिठाई की संघ प्रभावना दी गई।

 पर्वाधिराज पर्युषण पर्व के तीसरे दिन हाला मन्दिर को भव्य तोरण द्वार व लाइटिंग से सजाया गया व रात्रि में गोड़ी पार्श्वनाथ भगवान की हीरा-पना व मोतियों से भव्य आंगी सजायी गयी और रात्रि में आरती के साथ भक्ति की गई। पर्युषण पर्व के दौरान मन्दिर प्रांगण में प्रीतम जैन, महेन्द्र हालावाला, सिद्वार्थ हालावाला, जगदीश हालावाला, नरेन्द्र हालावाला, सम्पतराज गोलेच्छा, गौतम बोस सहित कई जैन बन्धु उपस्थित थे।