चोरी की योजना बनाते चार दबोचे, पिस्टल व मोटर साइकिल बरामद

सहारनपुर। थाना गागलहेडी पुलिस ने चोरी की योजना बनाते समय चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चोरों के कब्जे से एक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस व घटना में प्रयुक्त की जाने वाली मोटर साइकिल भी बरामद की है। थाना गागलहेडी प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि एसएसपी के निर्देशन में अपराधों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत देर सांय चोरी की योजना बनाते हुए चार अभियुक्तों कादिर पुत्र शेरवान निवासी दतौली मुगल थाना फतेहपुर, अमजदपुत्र असलम निवासी वाजिद कालोनी कस्बा व थाना गागलहेडी, दानिश पुत्र शमीम निवासी ग्राम सरकडी शेख थाना कोतवाली देहात, शादाब पुत्र शहजाद निवासी कस्बा व थाना गागलहेडी को ग्राम ठोकरपुर में सहारनपुर रोड के किनारे प्लाट में बने कमरे से करीब 8.10 बजे रात्रि में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई नवीन कुमार सैनी, आरक्षी उत्तम राठी, अलकेश कुमार, विनीत तोमर, अजय राठी शामिल रहे।