चैकिंग के दौरान थाना कोतवाली नगर पुलिस ने दो बाइक चोर पकड़े, बाइक बरामद

युग जागरण न्यूज़ नेटवर्क 

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर डाॅ. विपिन ताडा एवम पुलिस अधीक्षक-नगर राजेश कुमार सिंह के दिशा निर्देशों का सख्ती के साथ पालन पालन करने वाले कोतवाली नगर प्रभारी अशोक सोलंकी के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने अपने सहयोगी दल के सहयोग से एक चैकिंग के दौरान दो बाइक चोरों को चोरी की बाइको के साथ गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है।

बताया जाता है,कि कोतवाली नगर के एसएसआई-निरीक्षक सतीश कुमार एवम नवाब गंज चैकी प्रभारी अवशेष भाटी अपनी पुलिस टीम के साथ आज सुबह लगभग 11 बजे यहां पुल जोगियान स्थित मछली पुल पर वाहन चैकिंग में लगे थे,कि अचानक सामने से आ रहे दो बाइक सवारों ने जैसे ही पुलिस टीम को वाहन चैकिंग करते हुए देखा,तो दोनों बाइक चोर अपनी अपनी अपनी बाईके लेकर जैसे ही भागने लगे,तो पुलिस टीम ने भी अपनी हिम्मत का परिचय देते हुए इन दोनों वाहन चोरों की घेराबंदी करते हुए इन्हे पकड़ लिया।

पकड़े गये बाइक चोरों आमिर पुत्र खुर्शीद निवासी मटिया महल एवम हर्ष पुत्र प्रशांत चैधरी निवासी विक्रम सम्राट कालोनी-थाना मण्डी के पास से चोरी की दोनों बाईकें स्प्लेंडर प्लस एवम सीसी-100 भी बरामद कर ली है। पकड़े गये दोनों शातिर वाहन चोरों ने पुलिस को बताया,कि एक बाइक उन्होंने चौकी नवाब गंज क्षेत्र से चुराई थी तथा दूसरी बाइक अम्बाला रोड से।बाइक चोरों ने पुलिस टीम को यह भी बताया,कि उनका धंधा ही बाईकें चोरी कर उन्हें दूसरे प्रदेशों में सस्ते दामों में बेचना है। इन दोनों वाहन चोरों के पकड़े जाने से कहीं ना कही वाहन चोरी की घटनाओं में भारी कमी देखने को मिलेगी।दो वाहन चोरों का चालान कर जेल भेज दिया गया है।