ब्यूरो , सीतापुर : जनपद सीतापुर की तहसील लहरपुर क्षेत्र में संचारी रोगों पर प्रभावी अंकुश लगाने एवं मच्छरों को पनपने से रोकने के उद्देश्य से नगर पालिका परिषद द्वारा नगर के विभिन्न मार्गो एवं मोहल्लों में फॉगिंग कराई गई। ज्ञातव्य है कि बारिश के मौसम में जगह-जगह जलभराव होने के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है जिसके चलते क्षेत्र में वायरल फीवर से भारी संख्या में लोग ग्रसित हैं। पालिका परिषद द्वारा बच्चों को खत्म करने के लिए रोस्टर बनाकर विभिन्न मोहल्लों में फॉगिंग कराई जा रही है। पालिका परिषद के कृष्ण कुमार ने बताया कि अभी मुख्य मार्गो एवं मोहल्ला बागवानी टोला, बेहटी, अंबर समय वह ठठेरी टोला में फॉगिंग कराई गई है।
संचारी रोगों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए नगर के विभिन्न मोहल्लों में कराई गई फॉगिंग